14 माह बाद जेल से निकला, छुटते ही आठ लाख के मोबाइल चुराए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौेदहापारा थाना इलाके से एक दुकान से 67 लाख की चोरी के मामले से छूटे चोर ने फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मुख्य आरोपित गोपाल बाघ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कबीर नगर स्थित ओम सांई मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया। आठ लाख के मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कबीर नगर थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसमें एक नाबालिग है।

एक मार्च को थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत आदर्श चौक स्थित सांई मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर लगभग आठ लाख के मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुख्य आरोपित गोपाल ने अपने दो अन्य साथी वृंदावन तांडी व एक नाबालिग का अपने साथ शामिल कर चोरी की। अलग-अलग कंपनी के 44 नग मोबाइल फोन चुरा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फोन को ठिकाने लगाने की तलाश में थे। उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया।

67 लाख की चोरी में 14 महीने रहा जेल में

मौेदहापारा थाना क्षेत्र में लगभग दो साल पहले दुकान से 67 लाख रुपये की चोरी हुई थी। इसमें पुलिस ने मुख्य आरोपित गोपाल बाघ को गिरफ्तार किया था। चोरी का मास्टर माइंड गोपाल ही था। उसने सिविल लाइन इलाके में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 67 लाख की चोरी के मामले में पकड़े जाने के बाद वह 14 महीने जेल में रहा। जेल से बाहर आने के बाद दुकानों की रेकी करनी शुरू कर दी। मौका मिलने पर मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया।

ओडिशा में मोबाइल खपाने की तैयारी

गोपाल ने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मोबाइल को तीनों ने बांटकर अपने-अपने पास रख लिए। मोबाइल को खपाने की तैयारी में थे। मिली जानकारी के अनुसार यह मोबाइल फोन ओडिशा में बेचने की फिराक में थे। इधर, पुलिस की टीम तलाश में लगी थी। हाल ही में चोरी के मामले से जेल से छूटे गोपाल के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली। जिसके बाद गिरफ्तार किया।