
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गौठानों को औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने के लिए व्यापक स्तर पर अधोसंरचना विकसित करने के लिए आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने के लिए आवश्यक तकनीक अधोसंरचना वित्त संसाधन, मानव संसाधन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग और समन्वयक ग्रामीण औद्योगिक पार्क डॉ. आलोक शुक्ला उपस्थित थे।
प्रदेश के गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क में विकसित करने के लिए स्थानीय जरूरत की चीजों के उत्पादन के लिए आवश्यक सामग्री, मार्केटिंग, स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए प्रशिक्षण सहित महिला स्व सहायता समूहों को और अधिक सक्रिय करने के लिए अधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए विभिन्न तकनीकी पहलू एवं योजना के बारे में प्रस्तुतिकरण के जरिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। मुख्य सचिव ने ग्रामीण औद्योगिक पार्को को विकसित करने के लिए अधिकारियों से आपसी समन्वय से कार्य करने की बात कही। बैठक में सचिव कृषि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आर.प्रसन्ना, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेल मंगई डी., नोडल अधिकारी गोधन न्याय योजना अयाज तम्बोली सहित कृषि एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।