छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने जा रही सरकार : दीपक बैज

य-यात्रा समापन में पायलट ने कहा- कर देंगे नींद हराम, बघेल बोले-कवर्धा में पीट-पीटकर मार डाला

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा के समापन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार कांग्रेस को खत्म करना चाहती है। सब दिल्ली के इशारे से होता है। हमारी गांधी वाली सोच को साय सरकार कमजोर ना समझे। वहीं दीपक बैज ने कहा कि 9 महीने में ये सरकार छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने जा रही है।

पायलट ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार गरीबों की आवाज नहीं सुनेगी तो कांग्रेस एक और संग्राम छेड़ेगी। हम सरकार की नींद हराम कर देंगे। वहीं मंच से पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि कवर्धा में युवक को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार डाला। अब तक FIR दर्ज नहीं हुई।

स्कूल में बच्चियां, कॉलेज में छात्रा और बस स्टैंड में बहनें सुरक्षित नहीं हैं। भिलाई में गोलियां चल रही हैं। चाकूबाजी हो रही है। उसके बाद रायपुर में कोई ऐसा दिन नहीं जहां, चोरी, डकैती, और मर्डर न हो।

पायलट बोले- लाठी खाने की नौबत आई तो एक साथ खाएंगे

पायलट ने कहा कि कांग्रेस में कोई नेता बड़ा छोटा नहीं। कोई पद-पोस्ट की बात नहीं है। सभी कार्यकर्ता समान हैं। अगर लाठी खाने की नौबत आई तो कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक साथ लाठी खाएंगे। पायलट ने कहा कि दीपक बैज की यात्रा से पूरी पार्टी में एक नई ऊर्जा आई है। कांग्रेसियों ने अपना योगदान दिया है। यात्रा को सफल बनाने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। पायलट ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत से हमें शक्तियां मिलती हैं।

बघेल ने कहा कि इन्होंने स्लोगन दिया विष्णु का सुशासन। 9 महीने में ही विष्णु का सुशासन तार-तार हो गया। बघेल ने कहा कि कोई गांव कोई इलाका नहीं बचा जहां अपराध न हुए हों। बिलासपुर में एक नहीं तीन-तीन मर्डर होने के बाद अपराधी पकड़े जाते हैं। महिलाओं से बलात्कार हो रहा है। FIR नहीं हो रही है। BJP के व्यापारी लूटे जा रहे हैं। कवर्धा हत्याकांड पर भूपेश बघेल ने कहा कि साहू समाज के युवक को पुलिस कस्टडी में मारा गया। कोई जाति कोई वर्ग नहीं बचा जो विष्णु की सरकार में ठगा, छला महसूस नहीं कर रहा है। प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट मची हुई है।

दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का मकसद है कि छत्तीसगढ़ की हक की लड़ाई लड़े। सरकारी की नाकामियों को जनता तक पहुंचाए। बैज ने कहा कि 9 महीने की सरकार ने जलने पर मजबूर कर दिया। ये सरकार छत्तीसगढ़ को दूसरा मणिपुर बनाने जा रही है। शाम 6 बजे के बाद हमारी माताएं बहनें घर से नहीं निकल सकतीं। दहशत में हैं।

बैज ने कहा कि निर्दोष आदिवासियों को मारा गया। फर्जी एनकाउंटर हुआ। साथ ही बैज ने सीएम साय को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि एक मंच पर बैठेंगे। सीएम और गृहमंत्री साथ आंकड़े लेकर आएं। वह जगह भी तय करें, डेट भी तय करें। वह अपनी 9 महीने और 15 साल का आंकड़ा लेकर बैठे। हम भूपेश सरकार का आंकड़ा लेकर बैठेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज गिरौदपुरी से 125 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे हैं। कार्यक्रम में दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे,शिवकुमार डहरिया, मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी मंच पर मौजूद हैं।

Exit mobile version