नानी ने खेत बेचने नहीं दिया तो नाती ने गला दबाकर कर दी हत्या, शव को झाड़ियों में छिपाकर हो गया था फरार, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। गौरेला में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. नाती ने पैसे के लिए नानी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को झाड़ियों में छिपाकर भाग गया. घटना के 8 दिन बाद ग्रामीणों को महिला की सड़ी हुई लाश मिली. लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया.

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के मेडुका गांव की है, जहां रहने वाली कौशल्या बाई थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया कि उनकी नानी सास ललिया बाई काशीपुरी 10 सितंबर के सुबह 7 बजे घर से खेत देखने के लिए जाने को कह कर घर से निकली थी. रात तक नानी सास घर वापस नहीं आई तो यह अपने नाना ससुर चंदन काशीपुरी को और गांव के अन्य रिश्तेदारों को बताई. आस-पास रिश्तेदारी में पता किए लेकिन नहीं मिली.

18 सितंबर को सुबह कोटवार ने बताया कि रेंजराभार रतनजोत प्लाट में मानव हड्डी और साड़ी कपड़ा पड़ा है, जो ललिया बाई के जैसे लग रही है. तब यह अपने परिवार सहित प्लाट में जा कर देखी, जो साड़ी, कपड़ा, हाथ की चूड़ी, चप्पल आदि देखकर पहचाने कि यह उसके नानी सास ललिया बाई की ही है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव के बचे अवशेष को पोस्टमार्टम और जांच के लिए भेज दिया.

पुलिस जांच में मृतका के शव का निरीक्षण पर प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध होना पाया गया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के द्वारा मृतका की मृत्यु गला दबाने से होना बताया. थाना गौरेला में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का नाती राज कुमार उर्फ अमृत लाल गायब था जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पूछताछ में बताया कि शिवप्रसाद निवासी गोरखपुर के यहां से 10 सितंबर को खेत देखने के बाद नानी आई थी. जिसे साइकिल से गोरखपुर से लेकर कियोस्क बैंक लालपुर गया, ललिया बाई के खाता जांच में पता चला कि खाते में सिर्फ 39 रुपया ही था. तब उसे घर लेकर जाते समय रेंजराभार के रतनजोत प्लाट में कहै कि सब पैसा खाते से निकाल के खा गई और जमीन भी नहीं बेच रही है, उसी गुस्से में साइकिल से गिरा कर गला दबा दिया और प्लॉट में ले जाकर अपने पास में रखे साफी से गला दबा कर हत्या कर दिया और झाड़ियों में लाश छिपाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की निशान देही से घटना में प्रयुक्त गमछा और साइकिल बरामद कर लिया है. आरोपी राजकुमार उर्फ अमृतलाल (40) निवासी मेडुका को गिरफ्तार कर लिया.

Exit mobile version