करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद. जिले में करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत हो गई है. पूरा मामला कोमाखान थानाक्षेत्र के ग्राम खुर्सीपारी के एक फर्म हाउस का है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि, मृतक गिरधारी लाल पांडे रोज की तरह दोपहर में फर्म हाउस का काम खत्म कर घर जाने के लिए जैसे ही मेन गेट खोला उसी समय करंट लगा और मौत हो गई. वहीं गिरधारी लाल का पोता डिगेश उधर से गुजर रहा था. उसने दादा को मेन गेट पर गिरा देखा, जैसे ही मेन गेट को उसने छुआ उसे भी करंट लग गया.

हालांकि, घटना के बाद परिजनों ने डिगेश को नुआपाडा ओडिशा ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मेन गेट से सटे बिजली का सर्विस वायर गया था, जिसमें फाल्ट आने से मेन गेट में करंट आया था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

 

Exit mobile version