गरियाबंद। पुलिस विभाग द्वारा बिंद्रानवागढ़ अंतर्गत ग्राम मरदाकला मे जनचौपाल लगा कर ग्रामीणो की बाते सुनी और उसके समाधान हेतु पहल का आश्वासन दिया इस दौरान ग्राम मरदाकला मे ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया जिसमे गयाराम अध्यक्ष, बलियार नेताम उपाध्यक्ष, तिजिया बाई निषाद उपाध्यक्ष, बलिराम नेताम सचिव मनोनीत किए गए।
नवगठित ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए ग्राम के बच्चों को कॉपी पेन वितरण किया गया व ग्रामीण जनों को बच्चों की शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्य का आह्वान किया और ग्राम में शराबबंदी और महिला संबंधी अपराध जमीन संबंधी विवाद साइबर अपराध यातायात नियमों की जानकारी दिया गया। उक्त आयोजन पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन तथा मैनपुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण में बिंद्रानवागढ़ चौकी प्रभारी यदुराज के द्वारा आयोजित किया गया।