लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस बैंक ने ब्याज दरों में की 0.15 प्रतिशत की कमी

Chhattisgarh Crimes

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दर (बीआरएलएलआर) को सात प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत कर दिया। बैंक की यह नयी दरें एक नवंबर 2020 से लागू होंगी।

बैंक के महाप्रबंधक (रेहन एवं अन्य खुदरा ऋण कारोबार) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इससे आवास ऋण, रेहन ऋण, कार ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण इत्यादि के ग्राहकों को लाभ होगा।

इससे पहले त्यौहारी मौसम को देखते हुए बैंक ने आवास और कार ऋण पर छूट की पेशकश की थी। बीआरएलएलआर में कटौती के बाद आवास ऋण पर ब्याज 6.85 प्रतिशत और कार ऋण पर 7.10 प्रतिशत, रेहन वाले अन्य ऋण पर 8.05 प्रतिशत और शिक्षा ऋण पर 6.85 प्रतिशत से शुरू होगा।

Exit mobile version