पैसे की लालच ने बनाया हत्यारा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की अधजली लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने न केवल मृतक की पहचान की, बल्कि हत्या की गुत्थी को भी 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पैसे की लालच में युवक की अपहरण की योजना बनाई थी, लेकिन प्लान चौपट होने पर हत्या कर दी. फिर शव को जलाकर पहचान छुपाने की कोशिश की गई. अब हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एसपी सूरज सिंह परिहार ने पूरे मामला का खुलासा किया. पुलिस को घटना स्थल पर मिले तनिष्क कंपनी की पानी की बोतल के जरिए क्लू मिला था. फिर मृतक युवक की पहचान राघवेंद्र पटेल (34 वर्ष) कोरिया के झगराखंड निवासी के रूप में हुई. साइबर सेल की मदद से फोन के कॉल डिटेल खंगाले गए. उसके आधार पर पुलिस ने ऋषि रैदास नाम के युवक को पकड़ा. पूछताछ में रैदास ने हत्या के सभी राज खोल दिए.

Chhattisgarh Crimes

पुलिस की जांच में पता चला कि राघवेंद्र पटेल के पिता एसईसीएल में कार्यरत थे. रिटायरमेंट के बाद ग्रेजुएटी और अन्य मद से उन्हें बहुत पैसा मिला है. यही वजह है कि आरोपियों ने राघवेंद्र के अपहरण का प्लान बनाया था. जिससे पैसों की डिमांड की जा सके. इसी प्लान को अंजाम देने के लिए 15 जून को आरोपी काजल मन्ना, रवि श्रीवास और ऋषि दास ने राघवेंद्र पटेल को काम के बहाने बिलासपुर चलने को कहा. जब वो राजी हुआ, तो उसे साथ कार में बैठकर ले गए. चौथा आरोपी संतोष चौधरी स्कूटी से पीछे आ रहा था.

शहर से निकलकर जंगल के रास्ते में सभी ने जमकर शराब पी. राघवेंद्र पटेल को जानबूझकर ज्यादा शराब पिलाया गया. अधिक शराब पी लेने से वह बेहोश हो गया. आरोपियों को लगा कि वो सभी को पहचान चुका है. अपहरण कर छुपाने में समस्या हो सकती है. इसलिए बेहोशी की हालत में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को गाड़ी की डिक्की में डालकर जीपीएम जिले के सेमरदर्री क्षेत्र में फेंककर पेट्रोल से आग लगा दिया.

इस तरह पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया. इस मामले में आरोपी ऋषि रैदास, संतोष चौधरी, काजल मन्ना और रविशंकर श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मरवाही थाने में धारा 302, 201,120(बी), 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.