पुराने देव वृक्ष बरगद को राखी बांधकर ग्रीन केयर ने मनाया वृक्ष रक्षा पर्व, संरक्षित करने शासन से पुनः की मांग

400 वर्षतेंदुकोंना, टेडीनारा,मोहगांव , बैतारी,दंतेवाड़ा बस्तर में भी वृक्ष रक्षा पर्व मनाया गया

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा । देश के सांस्कृतिक ,धार्मिक एवम पारंपरिक पर्व रक्षा बंधन के अवसर पर “एक राखी भाई की कलाई में ,दूसरी राखी पेड़ की कलाई में” पर्यावरण जागरूकता के इस नारे के साथ ग्रीन केयर सोसायटी के सदस्यगण, शिक्षक एवम इतिहासकार विजय शर्मा के साथ पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ मिलकर बामनसरा स्थित 400 वर्ष से भी अधिक उम्रदराज वट वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस उम्रदराज वृक्ष को संरक्षित करने शासन से मांग किया।

सर्व प्रथम इस देव वृक्ष के नीचे सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थापित बस्तरीन माता की पूजा अर्चना संपन्न की गई उसके पश्चात ग्राम वासियों के साथ इस देव वृक्ष क्षेत्र का भ्रमण किया गया । इसके पश्चात विजय शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की धार्मिक मान्यताओं एवम विभिन्न घटनाक्रमों की तथा बरगद के बारे में जानकारी दी गई । पश्चात जय मां बस्तरिन संरक्षण समिति के सचिव गिरवर साहू ,एसराम यादव ,राजू पटवा ,धनीराम ,लक्ष्मण साहू ,भूलेराम यादव ,अक्ष दुबे , द्वारा वृक्ष को राखी बांधी गई ।

वृक्ष रक्षा पर्व के इस कार्यक्रम के संदर्भ में ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने अपनी आवाज बुलन्द करते हुए शासन से पुनः इस देव वृक्ष के संरक्षण की मांग की है । डॉ पाणिग्राही ने कलेक्टर महासमुंद एवम वन मंडलाधिकारी से मांग की है कि इस वृक्ष को केम्पा या अन्य किसी योजना में अथवा जिला पर्यटन में शामिल कर संरक्षित करने की कृपा करें । वन विभाग के निर्देशानुसार बरगद के संरक्षण हेतु भूमि स्वामिनी द्वारा जमीन वन विभाग को दान भी कर चुके है,अन्य अनेक प्रक्रियाएं भी पूरी की गई है लेकिन अभी तक केवल कागजों में एवम नाप जोख तक सीमित है ।

संरक्षण के अभाव में वृक्ष निरंतर क्षतिग्रस्त हो रहा है, कहीं ऐसा न हो कि आधा एकड़ क्षेत्र में फैले प्रदेश का यह गौरवशाली वृक्ष अपना अस्तित्व न खो दे ।

ग्रीन केयर के वृक्ष रक्षा पर्व की अगली कड़ी में ग्राम टेडिनारा में छत्तीसगढ़ी कवि गोवर्धन बघेल के संयोजन में सरपंच श्रीमती पुरन सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में चिंताराम सिन्हा ,जानकी बाई ,लोक कलाकार सुखराम बघेल ,नीलकमल सिन्हा ,धनंजय बघेल ,पिलुराम निषाद , होमशरण बघेल ,परमानंद दीवान की सहभागिता में वृक्ष को राखी बांधी , इसी तरह दंतेवाड़ा बस्तर में संस्था के डायरेक्टर एवम सी ई ओ तथा सदस्यों ने वृक्षों को राखी बांधी ।ग्राम तेंदुकोना में पंडित भागीरथी दुबे एवम विप्र जनों ने ,ग्राम मोहगांव में योगेश बढ़ई एवम युवक मंडल द्वारा तथा ग्राम बैतारी,सरायपाली में पंडित टिकेश्वर मिश्रा एवम साथियों के द्वारा 150 वर्षीय पीपल वृक्ष को राखी बांधी गई ।इस तरह ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा व्यापक कार्यक्रम के तहत वृक्ष रक्षा पर्व मनाकर पेड़ पौधों की रक्षा एवम पर्यावरण संरक्षण का अभिनव संदेश दिया ।