बिलासपुर। महानगर का रूप ले रहे बिलासपुर में बीती रात परसदा निवासी किराना व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी गई दुकान में सोने वाले मृतक भगत राम कौशिक का गला रेतकर अज्ञात हत्यारे ने मृतक के मुंह मे बेरहमी से शराब की बोतल ठूस दिया है सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर अज्ञात हत्यारे की पतासाजी में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा का किराना व्यापारी भगतराम कौशिक रोज की तरह घर से खाना खाकर दुकान में सोने जाया करता था। बीती रात अज्ञात हत्यारे ने दुकान के अंदर ही भगतराम कौशिक के मुंह पर शराब की बोतल डालकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी । सुबह जब भगत राम घर नहीं पहुंचा तो उसका छोटा पुत्र विकास कौशिक दुकान पहुंचा तो देखा पिता की जमीन पर खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है इधर यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई अपनी धुन में रहने वाले मृतक की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है पुलिस पुरानी रंजिश अथवा अवैध संबंध सहित अन्य एंगल से घटना का खुलासा करने में जुट गई है ।
हर पॉइंट कर जांच कर रही पुलिस :एसएसपी
एडिशनल एसपी गरिमा द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 7 बजे पुलिस को मिली थी उसके बाद से ही टीआई चकरभाठा मनोज नायक के साथ थाना स्टाफ ने घटनास्थल जाकर जायजा लिया। फिलहाल कोई क्लू तो नही मिला है लेकिन हर पॉइंट पर पुलिस जांच कर रही है।