डेढ़ घंटा चला धक्का-मुक्की दोनो पक्षो मे मारपीट अंततः गांव के लोगो ने मान लिया हार फिर वन विभाग जेसीबी से 65 घरों को कर दिया जमीदोज
पूरन मेश्राम/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स
मैनपुर। 26 मई सुबह 9:30बजे राजापडाव क्षेत्र के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ग्राम ईचरादी में वन विभाग अपने करार मुताबिक वन अतिक्रमणकारियों के बेजा कब्जा जमीन घर बाडी को तोड़ने के लिए नियत समय पर पूरे विभागीय फौज के साथ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक के मार्गदर्शन पर लगभग 100 से अधिक वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचने के पहले वहां के ग्रामीणों ने रास्ते रोक कर उनसे घर बाड़ी को बचाने के साथ ही पूरे जमीन पर पौधारोपण करने की मांग किया गया लेकिन नियम के मुताबिक पूरे गांव को खाली कराने घरो को तोड़ने वन विभाग की टीम ने अपनी बात रखा लेकिन गांव वाले तैयार नहीं हुए और अपने बात पर अड़े रहे युवाओं ने वन विभाग को कहा कि जिस समय इस ईचरादी गांव के लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण किया उस समय आप लोग क्या कर रहे थे उस समय अगर हम को हटा दिए होते तो ऐसी नौबत नहीं आती।
वन विभाग और ग्रामीण अपने अपने बचाव के लिए जंगल से तोड़कर लाठी डंडा रखे हुए थे बातचीत से समाधान नहीं निकलने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट डंडों से प्रहार हुआ दोनों पक्षो में घायल हुए लेकिन ग्रामीण अपने अपने घरों को उजड़ने से बचाने के लिए गांव की ओर चले गए और वन विभाग के 2 कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ दोनों कर्मचारियों के इलाज जारी है। अंततः वन विभाग ने 65 घरों को जेसीबी से तोड़ कर वनों को अतिक्रमण करने वालों की यही सजा होगी ऐसा समझाईश दिया गया। छह लोगों को वन विभाग पकड़कर अपने कब्जे में लिया है।
उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद उपनिदेशक वरुण जैन के कुशल मार्गदर्शन में जे. पी. दर्रो सहायक संचालक तौरेंगा, गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) के नेतृत्व में उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं समस्त वनअमला के द्वारा वन परिक्षेत्र तौरेगा (बफर) के अंतर्गत सर्कल गाजीमुडा परिसर गरीबा के वनक्षेत्र मे ग्राम इचरादी के 65 व्यक्तियों के द्वारा विगत वर्षों से टायगर रिजर्व के आरक्षित वन कक्ष क्रमांक 1201 एवं 1202 मे अतिक्रमण कर मकान बाड़ी एवं खेती कर अवैध कब्जा किया गया था।जिसमे कुल अतिक्रमण रकबा 158.724 हेक्टेयर में वनोपज अवैध कटाई 2020 नग ठूंठ एवं 499 नग खड़े वृक्षों का गाडर्लिंग पाया गया जिसके विरुद्ध वन विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए वनभूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखली करने हेतु अधिनियम की धारा 34 (क) एवं 80 (क) के तहत दिनांक 19.04.2023 एवं द्वितीय स्मरण पत्र 02.05.2023 को अतिक्रमणकारियों को कारण बताओ नोटिस तामिल कराया गया ।
वन विभाग द्वारा दिनांक 16.05.2023 के तहत् अतिक्रमणकारियों को 10 दिवस के भीतर अतिक्रमण क्षेत्र को मुक्त करने हेतु बेदखली आदेश जारी पत्र अतिक्रमणकारियों को तामिल कराया गया। 10 दिवस पश्चात् आज दिनांक 26.05.2023 को अतिक्रमणकारियों को वनक्षेत्र से बेदखल करने हेतु उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद समस्त वन अमला एवं धमतरी वनमंडल गरियाबंद वनमंडल के महिला स्टॉफ मौका स्थल पर बेदखली कार्यवाही हेतु पहुंचे। बेदखली कार्यवाही के दौरान वन अमला एवं अतिक्रमणकारियों के बीच झूमा झपटी हुआ। जिसमे एक वनपाल एवं एक फारेस्ट गार्ड को सिर एवं पैर में चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्तपाल भेजा गया. जहां घायल कर्मचारियों का ईलाज कराया जा रहा है। हमलावर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध संबंधित थाना मे एफ.आई. दर्ज कराया गया हैं। ग्राम इचरादी के 65 वन अतिक्रमणकारियों के विरुध्द बेदखली की कार्यवाही जारी हैं।