अशोक नगर इलाके में गुढ़ियारी पुलिस ने दी दबिश, 10 सटोरियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में बढ़ते आपराधिक मामलों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन इन मामलों में अंकुश लगाने कार्रवाई कर रहा है Ads by रायपुर। राजधानी में बढ़ते आपराधिक मामलों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन इन मामलों में अंकुश लगाने कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पुलिस ने अलग-अलग इलाके से सट्टा-पट्टी लिखते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हजारों रूपए नगदी और लेखा जोखा बरामद किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर गुढ़ियारी पुलिस ने शनिवार को झगरहीन तालाब के पास दबिश दी। बड़ा अशोकनगर में आकाश साहू 43 वर्ष पिता लखन साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 1 सट्टा-पट्टी, 1110 रूपए नगदी बरामद कर जब्त की गई। एक और आरोपी जसवंत साहू 33 वर्ष पिता चैतराम निषाद के कब्जे से सट्टा-पट्टी और नगदी 1130 रूपए बरामद किया गया है। वहीं गोगांव रेलवे क्रॉस के पास आशाराम साहू 40 वर्ष पिता दशरथ साहू के पास से 1120 रूपए, सट्टा-पट्टी और अविनाश साहू 30 वर्ष पिता गुलाब राम साहू के पास से सट्टा-पट्टी व नगदी 1140 रूपए जब्त की। इसी तरह मंत्रालय के पास नवा रायपुर राखी में आशकरण भारती 35 वर्ष पिता सुखदास भारती के पास नगदी 2150 रूपए और सट्टा पट्टी जब्त की है।

Exit mobile version