सरोरा स्थित फैक्ट्री के कैशियर से 31 लाख रुपये लूट के आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, आज होगा खुलासा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के सरोरा स्थित एक फैक्ट्री के कैशियर से 31 लाख रुपये के लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। खबर के मुताबिक पुलिस ने घटना के तकरीबन आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आज दोपहर या शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में अभी 4 आरोपियों को पकड़ लाया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी निमोरा के रहने वाले हैं। वारदात में शामिल 6 और आरोपियों को सायबर की टीम रायपुर लेकर पहुंच रही है। आरोपियों में एक फैक्ट्री में काम कर चुका एक कर्मचारी भी शामिले है। यही आरोपियों को सूचना दिया था।

Exit mobile version