बीजेपी की आधी लिस्ट पर लगी मुहर : केंद्रीय चुनाव समिति ने किया मंथन, PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से सीटों पर की बात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है। जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शामिल हैं। बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव को लेकर मंथन किया गया। जिसमें करीब आधी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। इसे लेकर PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं से चर्चा की।

टिकट वितरण के अलावा सीटों के सियासी समीकरण, विधायकों और नेताओं के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुई। बैठक में राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया भी शामिल रहे। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर, पूर्व CM डॉ रमन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 से 20 ऐसी सीटों पर नामों का ऐलान जल्द हो सकता है। जहां भाजपा हर चुनाव में कमजोर ही रही हो। पार्टी ने इस बार जाति समीकरण को पूरी तरजीह देकर चयन प्रक्रिया अपनाई है। जहां भाजपा कमजोर है वहां प्रत्याशियों के नामों के ऐलान पिछली बार के मुकाबले इस बार जल्दी किया जाएगा। पार्टी का मानना है कि इससे उन सीटों पर भाजपा के प्रति सियासी माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।

इन सीटों पर हो सकता है नामों का एलान

जिन सीटों में पर नामों का ऐलान हो सकता है उनमें कोंटा, सीतापुर, खरसिया, जैजेपुर, पामगढ़, कोरबा, मरवाही, पाली तानाखार, और दुर्ग ग्रामीण जैसी सीटें हैं। यहां मजबूत दावेदारों को इशारा कर दिया गया है कि चुनाव की तैयारी शुरू करें। मसलन आयकर, अपनी और पारिवारिक संपत्ति विवरण, अपराधिक प्रकरणों की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और प्रमाण पत्र जैसी जानकारी संग्रहित करने कहा गया है। साथ ही सारी जानकारी पुख्ता और दस्तावेजी रहे। ताकि नामांकन पत्र रद्द होने जैसी स्थिति न आए।

Exit mobile version