मंदिर के आसपास ही रहते हैं हनुमान भक्त वानर राज

  • हनुमान जयंती की दिन आकर वही लगा रहने और बन गया सबका चहेता
  • हर रोज वानर राज हनुमान मंदिर का करते हैं परिक्रमा

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर बस स्टेशन में बहुत पुराना प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। वहां पर श्रद्धालुओं के द्वारा चौक बनाकर हनुमान मंदिर की निर्माण की गई है।इस हनुमान मंदिर में राहगीर आते जाते मत्था टेक मन्नत माँगते बराबर बजरंग बली सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती है।

बस स्टेशन मैनपुर एमपी ट्रांसपोर्ट मध्य प्रदेश शासन के समय से चला आ रहा है।यथावत बस स्टेशन आज भी वहीं पर है। इस पुराने मंदिर में जंगल से बंदर आते हैं और मंदिर की परिक्रमा करके चले जाते हैं। लेकिन इस बार हनुमान जयंती के दिन से बंदर आकर वही रहने लग गया है। बस स्टेशन के समीप ही रहकर मंदिर में जाकर के भोग लगाए गए सेव अंगुर केला एवं अन्य प्रसाद को अपने हाथ से निकाल कर खाते हुए आसपास के दुकानदारों के पास जाकर बैठ जाता हैं। दुकानदारों के द्वारा मेवा मिष्ठान फल मिठाई खिलाया जाता हैं।जिसे वानर राज बडी़ चाव से खाते है।

इस संबंध में आकाश फल भंडार संचालक दिनेश सिन्हा ने बताया कि यह वानर मंदिर के आसपास ही रहता है। और दुकानों में आकर बैठ जाता है।किसी को अभी तक कोई क्षति एवं परेशान नहीं किया है। हनुमान भक्त की तरह ही मंदिर के आसपास ही रहता है। पान ठेला संचालक उमाशंकर छोटू ने बताया कि आदिकाल से देव मानव की तरह इस वानर राज की भक्ति देखी जा रही है।मंदिर के आसपास ही रहते हुए हनुमान जी को लगाए गए चोला बंधन को अपने मस्तक पर लगाते हैं। वानर राज बजरंगबली के साथ सबके आत्मिक प्रेम बना हुआ है।

Exit mobile version