मैनपुर । जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सोलर वाटर सिस्टम लगाया गया है।जिसका लाभ वनांचल क्षेत्र के ग्रामो के लिये किसी वरदान से कम नही होगी अगर यह योजना माकुल तरीके से संचालित होगी और समय-समय पर इसका सही मॉनीटिरिंग किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रो मे जहां झरिया का पानी मुख्य विकल्प रहता है वहां के निवासियों के लिये यह योजना सार्थक साबित होगा। लेकिन जल जीवन मिशन सही मॉनीटिरिंग के अभाव में अभी शुरूआती दौर मे पस्त दिखाई दे रहा है जो पूरी तरह से कहीं ना कहीं विफल नजर आ रही है। ऐसा ही एक मामला विकासखंड गरियाबंद ग्राम पंचायत बेगरपाला के आश्रित ग्राम टिमनपुर गांव में देखने को मिल रहा है।
यह योजना विगत कुछ महीने पहले ही शुरू की गई थी शुरू होने से कुछ दिन के बाद ही यह योजना ठप्प होती दिखाई दे रही है। ग्रामीणों के कथन अनुसार यहां सोलर सिस्टम से आधारित जल जीवन मिशन हर घर में पानी पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया है जो कि विगत 15 दिनों से पूरी तरह बंद है। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में ग्रामीण झरिया और नाला के पानी पीने मजबूर हो रहे हैं ऐसे में बरसात के दिनों में कई तरह के बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है जिस हैंडपंप से गांव के लोग शुद्ध पेयजल हेतु उपयोग करते थे उसी हैंडपंप में ठेकेदार द्वारा नल जल योजना के तहत पूरे गांव के कनेक्शन को फिट कर दिया गया है। जिससे अब ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।
जबकि वाटर सिस्टम के लिए अलग से बोर खनन कर वाटर सिस्टम के लिए ठेकेदार के द्वारा करना चाहिए था जबकि पुराने हैण्डपंप को उपयोग मे लेने से न तो हैण्डपंप उपयोगी रह गया और न ही नल जल योजना चल पा रही है। यहां के ग्रामीणों ने नल जल योजना के लिये नया बोर खनन करने व पुराने हैण्डपंप को पानी की वैकल्पिक व्यवस्था के लिये सुरक्षित रखने मांग किया गया है।