इस घिनौने अपराध का मुख्य आरोपी पीडि़ता का मकान मालिक रह चुका था। उसने अपने दो नाबालिग समेत पांच साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने ओडिशा में दबिश देकर मुख्य आरोपी व उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है।
नाबालिग से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी समेत उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके। इसके लिए पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है।