हाथियों का दल पहुंचा खट्टी, फार्म हाउस में मचाया उत्पात

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम खट्टी में हाथियों का दल आ धमका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं वर्तमान में खड़ी फसलों के नुकसान होने का डर किसानों को सता रहा है। वन विभाग का अमला हाथियों के गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये हुए हैं।

Chhattisgarh Crimes

बताया जाता है कि महासमुंद निवासी राकेश झाबक का 4 एकड़ का फार्म हाउस ग्राम खट्टी में है, जहां पर श्री झाबक द्वारा केला व नीम्बू का फसल लगाया गया है। जिसे हाथियों के झुंड ने तहस-नहस कर दिया है, श्री झाबक ने बताया कि फार्म हाउस में लगी लाइटों को भी नुकसान पहुंचाया है। उनका अनुमान है कि ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर हाथियों के दल ने गांव के 20 से 25 किसानों की खड़ी फसल को भी हाथियों ने रौंद दिया है। खबर मिलते ही वन विभाग का अमला भी पहुंच गया है तथा फसल नुकसानी का जायजा लिया। हाथियों के दल ने कितने की फसल को रौंद दिया है इसका अभी सहीं अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि हाथियों का दल गांव से लगे पहाड़ के नीचे ही विचरण कर रहे हैं।

Chhattisgarh Crimes

ज्ञात हो कि हाथियों का दल जो करीब 15 से 20 की संख्या में वे लगातार गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर के आरंग क्षेत्र, बारनवापारा के जंगल में विचरण करते आ रहे हैं। वर्तमान में एक बार फिर हाथियों के दल के पहुंचने से तथा धान के फसल का सीजन होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं कि हाथियों का दल खड़ी फसल को पूरी तरह बर्बाद न कर दे।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes