महासमुंद। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम खट्टी में हाथियों का दल आ धमका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं वर्तमान में खड़ी फसलों के नुकसान होने का डर किसानों को सता रहा है। वन विभाग का अमला हाथियों के गतिविधियों पर लगातार नजर बनाये हुए हैं।
बताया जाता है कि महासमुंद निवासी राकेश झाबक का 4 एकड़ का फार्म हाउस ग्राम खट्टी में है, जहां पर श्री झाबक द्वारा केला व नीम्बू का फसल लगाया गया है। जिसे हाथियों के झुंड ने तहस-नहस कर दिया है, श्री झाबक ने बताया कि फार्म हाउस में लगी लाइटों को भी नुकसान पहुंचाया है। उनका अनुमान है कि ढाई से तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर हाथियों के दल ने गांव के 20 से 25 किसानों की खड़ी फसल को भी हाथियों ने रौंद दिया है। खबर मिलते ही वन विभाग का अमला भी पहुंच गया है तथा फसल नुकसानी का जायजा लिया। हाथियों के दल ने कितने की फसल को रौंद दिया है इसका अभी सहीं अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि हाथियों का दल गांव से लगे पहाड़ के नीचे ही विचरण कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि हाथियों का दल जो करीब 15 से 20 की संख्या में वे लगातार गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर के आरंग क्षेत्र, बारनवापारा के जंगल में विचरण करते आ रहे हैं। वर्तमान में एक बार फिर हाथियों के दल के पहुंचने से तथा धान के फसल का सीजन होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं कि हाथियों का दल खड़ी फसल को पूरी तरह बर्बाद न कर दे।