रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है। उन्हें बधाई देने वालों के लिए सीएम हाउस में सुबह से मंत्रियों, विधायकों, नेताओं और समर्थकों का ता तांता लगा हुआ है। मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए प्रदेश भर से समर्थकों का रायपुर आने का सिलसिला जारी है।
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मुख्यमंत्री को बधाई देने सीएम हाउस पहुंचे। उन्होंने सीएम को पुष्पुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री को बधाई दी। बोले, मुख्यमंत्रीजी को बहुत-बहुत बधाई। जाहिर है, मुख्यमंत्री और सिंहदेव के रिश्ते सहज नहीं रहे हैं। लंबे समय से दोनोंं के बीच दुरियां बनी हुई हैं।