स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली रवाना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली रवाना हुए. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से ज्यादा बात तो नहीं की, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हर दौरा राजनीतिक कारणों से नहीं होता. मेरी व्यक्तिगत ज़िंदगी भी है. बताया जा रहा है कि टीएस सिंहदेव की बहन आशा देवी का जन्मदिन है. इसलिए वे दिल्ली जा रहे हैं.

टीएस सिंहदेव की छोटी बहन है आशादेवी (आशा कुमारी). वे हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से 6 बार कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुकी है. बता दें कि वे अपने बड़े भाई यानी टीएस सिंहदेव को प्यार से ‘दादा’ बुलाती है.

Exit mobile version