सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में आज बड़ा हादसा होने से टल गया. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से सूरजपुर दौरे पर जा रहे थे, तभी आसमान में अचानक उनके हेलीकॉफ्टर की कांच में दरार आ गई. लेकिन पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना होने से बच गई. जिससे सभी लोग बाल-बाल बच गए.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि हेलीकॉप्टर का कांच फट गया था. हवा में हिल रहा था. लैंड करने के बाद पायलट ने उन्हें इसकी जानकारी दी. पायलट की तरफ कांच धीरे-धीरे फट रहा था. कांच में मकड़ी के जाल की तरह निशान बन गए थे. जिस कारण कोई हादसा नहीं हुआ.
बता दें कि सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धरसेढ़ी में कुआं निर्माण के दौरान बड़ा हादसा होने से 3 मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना इतना भयावह था कि मजदूरों के ऊपर करीब 15 फीट मलबा लद गया. इस घटना के बाद हेलीकॉप्टर से मंत्री सिंहदेव ग्राम धरसेढ़ी जाने के लिए निकले थे. तभी उनके हेलीकॉप्टर की कांच में दरार आ गई. एक बड़ा हादसा होने से टल गया.