किराना और हार्डवेयर की गोदाम में लगी भीषण आग, युवक जिंदा जला

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में स्थित नगपुरा गांव में आग लगने की भीषण घटना हुई है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। पुलगांव थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लगभग 1 घंटे आग जलता रहा। बड़ी मुश्किल से दमकल ने उस पर काबू पाया।

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में गांव नगपुरा के एक किराना और हार्डवेयर गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते और पूरे गोदाम में फैल गई। नगपुरा का ही रहने वाला अक्षय यादव नाम का यह युवक इस आग की चपेट में आ गया और मौके पर ही अक्षय यादव की मौत हो गई। आग की बढ़ती लपटों से भयभीत वहां मौजूद लोगों ने पहले तो खुद आग पर पाने की कोशिश की, फिर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। फायर ब्रिगेड पहुंचा, तब 1 घंटे तक कड़ी मेहनत की गई। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलगांव थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version