मुंबई के कांदीवली में चोरों के सिर मुंडवा, कपड़े खुलवाकर मोहल्ले में कराई परेड, 15 लोगों पर मामला दर्ज

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। कांदीवली पश्चिम के कचपड़ा इलाके में चोरों के सिर मुंडवा कर, कपड़े खुलवाकर गलियों में घुमाने के मामले में 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। कांदीवली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों को चोरों को पुलिस को सौंपना चाहिए था। दोनों चोरों की पहचान अक्षय और विकास के रूप में हुई है।

ये दोनों बुधवार देर रात एक घर में चोरी के लिए घुसे थे और वहां से एक मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये नकद चुराए लेकिन स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को एक कमरे में रखा गया और वहां उनसे मारपीट की गई, उनके कपड़े खुलवाए गए। इसके बाद लोगों ने दोनों आरोपियों से गुनाह कबूलवाया और उसका वीडियो बनाया।

पुलिस अब वीडियो में दिख रहे लोगों से पूछताछ कर रही है और उस शख्स की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है जिसने वीडियो बनाया।

कांदीवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, ‘हम उस आदमी को गिरफ्तार करेंगे जिसने कानून को अपने हाथ में लिया।’

Exit mobile version