रायपुर-दुर्ग में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शाम होते ही कई जगह मौसम बदल गया। रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में तेज हवाओं के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली में अलग-अलग जगहों पर आंधी चलने की संभावना है।

हालांकि मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की बात कही है। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42°C रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बिना जरूरी काम के धूप में ना निकलें। मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम पारा नारायणपुर में 21.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को कुनकुरी में 20 मिलीमीटर और पेंड्रा में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Exit mobile version