रायपुर-दुर्ग सहित प्रदेश में हुई झमाझम बारिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग सहित कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई । रात करीब 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और ठंड बढ़ गई है। वहीं राजनांदगांव, बलौदाबाजार और जांजगीर जिले में भी आज हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, अभी सरगुजा संभाग में ठंड और बढ़ सकती है। अगले 24 घंटे में पारा 2 से 3 डिग्री और नीचे जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण आज भी आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना है।

इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा था। रायपुर, बिलासपुर दुर्ग जिले में बादलों के कारण दिन का तापमान 4 से 7 डिग्री कम रहा। प्रदेश में बलरामपुर 7.1 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दंतेवाड़ा 29.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।

रायपुर में 6 दिन का मौसम पूर्वानुमान

दिनांक न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान मौसम
21 जनवरी 15 24 आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना
22 जनवरी 15 28 आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह कोहरा रहने की संभावना।
23 जनवरी 18 29 आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना
24 जनवरी 17 28 आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना
25 जनवरी 16 29 धुंध और कोहरा रहने की संभावना
26 जनवरी 15 29 धुंध और कोहरा रहने की संभावना

Exit mobile version