रायपुर समेत कई जिलों में हुई झमाझम बरसात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को रायपुर से लेकर बस्तर तक झमाझम बारिश हुई है। वहीं अगले 5 दिनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 मई तक के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। शनिवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री बेमेतरा में रिकॉर्ड किया गया । वहीं, सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 20.3 डिग्री दर्ज किया गया।

बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव सुकमा में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

कल से 2 दिन तक गरज-चमक के आसार

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां और बढ़ेंगी। इसका असर राज्य के सभी संभागों में नजर आएगा। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। 15 मई तक प्रदेश में यही हालात रहेंगे।

Exit mobile version