चेक पोस्ट में पकड़ाया गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। महासमुंद जिले की तुमगांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें एक आरोपी अपचारी बालक है। इनके पास से तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। दोनों ही आरोपी सरायपाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर झिलमिला सरायपाली निवासी मनीराम कौंध(22) और एक अपचारी बालक को पकड़ा है। ये दोनों ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे थे। दोनों को रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

 

Exit mobile version