फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के बिडोरा गांव में पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के बिडोरा गांव में ग्रामीणों में उस समय दहशत आ गयी । जब ग्रामीणों ने गाँव मे एक हाथी आने की खबर मिली । हाथी के गाँव की गलियों में घूमने से सभी के मन मे दशहत फैल गयी । हाथी कुछ देर बाद गांव की गलियों से घूमने के बाद वह जंगल की ओर चला गया । गाँव मे आये हाथी के आने से लोगों मे उसे देखने और हाथीयों के द्वारा किए गये नुकसान करने का भय सभी के चेहरो मे देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद अचानक एक हाथी उनके गांव में घुस गया था । हाथी गाँव मे आया और फिर वह गाँव की गलियों घुमते हुए जंगल की ओर निकल गया। हाथी के गाँव से जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली। किसानी करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान हाथी ने किसी भी प्रकार का नुकसान नही पहुंचाया ।

आपको हम यह बता दे, कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का एक दल महासमुंद जिले की ओर से आकर गरियाबंद जिले में विचरण कर रहा है । गरियाबंद वन विभाग द्वारा इन हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है । ग्रामीणों को भी इनके नजदीक ना जाने और उनके साथ छेड़छाड़ नही करने की सलाह दी गयी है । इसके अलावा इलाके में हाथियों के पहुंचने की खबर वन विभाग को देने का भी आग्रह ग्रामीणों से किया गया है। लेकिन लगातार जंगलों से निकाल कर यह हाथीयों का दल गाँवों की ओर आ जाते है ।

कुछ महीनों पूर्व इन हाथियों ने फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत धान संग्रहण केंद्र पर भी हमला कर वहां एक चौकीदार को अपने पैरों से कुचल कर मार डाला था 3 दिन पहले छुरा के जंगलों में भी इन हाथियों की उपस्थिति देखी गई थी वहां अभी आसपास के ग्रामीणों में दहशत थी वन विभाग को सूचित किया गया था । अब यह गौर करने वाली बात है , कि इन हाथियों की वापसी कब होगी क्योंकि , इन हाथियों का एक दल लगभग साल भर से अधिक समय होने के बाद भी गरियाबंद जिले में उपस्थित है । जो जंगलों में घूम घूम कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है , और गांव में पहुंच कर ग्रामीणों में दहशत पैदा करता है।

Exit mobile version