रायपुर। रायपुर में रेलवे की पटरियों पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, महिला ने खुदकुशी की है। फिलहाल अब तक मृतका की पहचान भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने पटरियों से कटा हुआ शव बरामद करके आस-पास के रिहायशी इलाके में इस महिला से जुड़ी जानकारी जुटा रही है।
पूरा मामला कचना इलाके का है। यहां रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर ये हादसा हुआ है। महिला आस-पास की बस्ती की रहने वाली लग रही है, हालांकि अब तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस महिला की जानकारी आस-पास के थानों में भी भेज रही है ताकि कुछ सुराग हासिल हों। इससे पहले भी इसी इलाके में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
इस साल 800 से अधिक मौतें ऐसे ही
पिछले पांच साल में बिलासपुर जोन के अंतर्गत 4003 लोगों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है। हालांकि इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी गलती से अपनी जान गंवा बैठे, लेकिन आत्महत्या करने के मामले बहुत ज्यादा हैं। आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 से 35 साल के बीच है।