मानपुर। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराए, फिर पुल के नीचे गिर गए. जिस कारण उन्हें गंभीर चोटें आई और तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद तीनों नाले पर ही पड़े रहे.
मोहला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों की पहचान नवागांव और हलामीटोला निवासी के रूप में हुई है. एक ही बाइक में तीनों युवका एकटकन्हार से पांडरवानी की ओर जा रहे थे. इसी बीच पांडरवानी से लगे पुल के पास उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. तीनों युवक बाइक से अलग नाले में जा गिरे.
हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवक जिस अवस्था में नीचे गिरे, उसी अवस्था में पड़े रहे. उनके अंदरुनी हिस्से में चोटें आई हैं. जिस वजह से वो उठ भी नहीं पाए. तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बहरहाल मोहला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है. एक युवक के शव का पोस्टमार्डम फिलहाल हो सका है. बाकी दो युवक के शव को मर्चुरी में रखा गया है. जिनका पोस्टमार्डम कल हो पाएगा.