तेज रफ्तार कार ट्रक से जा भिड़ी, हादसे में चार की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालकर पीएम के लिए भेजा। सभी मृतक कोरबा के रहने वाले थे।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा के रहने वाले पांच लोग कार में सवार होकर बिलासपुर के लिए आज तड़के सुबह निकले थे। इस दौरान रतनपुर के भरारी गांव के पास आज सुबह 4 से ५ बजे के बीच सड़क पर खड़ी ट्रक से उनकी कार जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार सभी लोग बुरी तरह से वहीं फसे रहे। इधर तड़के सुबह सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार सवार चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं एक अन्य गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है।

वहीं रतनपुर टीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल मृतकों के नामों क्या क्या थे, इसके बारे में पुलिस परिजनों से संपर्क कर इसका पता लगाने में जुट गई है।

Exit mobile version