धमतरी. जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अर्जुनी थाना क्षेत्र के आमदी गांव में तेज रफ्तार हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी रेत परिवहन करने वाले हाइवा वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, इस हादसे में बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने आमदी रोड पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर अर्जुनी थाना पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. मृतक बालक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई. उसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ. पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, बच्चे के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आमदी गांव के बिजली ऑफिस के सामने यह हादसा हुआ है. बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था. वहीं, अपने बेटे की मौत से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद ग्रामीणों ने रफ्तार पर ब्रेक लगाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले में रात दस बजे से लेकर सुबह तक हाइवा वाहनों से रेत का परिवहन किया जाता है. तेज रफ्तार गाड़ियों से आये दिन हादसे हो रहें हैं. उसके बाद भी जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.