तेज रफ्तार ट्रक और कार की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, चार गंभीर

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाईवे 43 पर तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है. यह घटना सिटी कोतवाली के बालाछापर की है.

जानकारी के अनुसार कार सवार लोग जनकपुर (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) से रांची जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 43 पर बालाछापर के पास कार को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य चार लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं सभी घायलाें काे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है.

घटना के बाद ट्रक ड्राईवर माैके पर ट्रक छाेड़कर फरार हाे गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है. जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version