27 अगस्त को रायपुर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

PM मोदी पर केंद्रित किताब पर बातचीत करेंगे, NIA के कार्यालय का उद्घाटन भी होगा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। उन्हें यहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा करनी है। इसका आयोजन साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होना है। अमित शाह के प्रवास के दौरान यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA के प्रांतीय कार्यालय का भी उद्घाटन होना है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अमित शाह के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक शाह कुल पांच घंटे 15 मिनट तक रायपुर में रहने वाले हैं। इसके मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर बाद 2 बजकर पांच मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे। वे 2.30 से 3.30 बजे तक नवा रायपुर के सेक्टर-24 में बने NIA के प्रदेश मुख्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

वहां से अमित शाह शाम चार बजे साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। वहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर बौद्धिक वर्ग से संवाद करने वाले हैं। इस संवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाम 5.30 बजे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे। वहां नेताओं से मुलाकात और चर्चा के बाद वे शाम 7 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।