5स्टार होटल में बैठकर, नक्सलवाद पर सुझाव मांग रहे गृहमंत्री : दीपक बैज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा के नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास को लेकर बुद्धिजीवियों से आज सुझाव लेने को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा नए नए गृहमंत्री हैं। मीडिया में बने रहने का उनका शौक है। बार बार जगदलपुर जा रहे हैं। उससे आगे नहीं बढ़ पा रहे। मैने उनको पीडिया का निमंत्रण दिया था, पर नहीं उनका कोई जवाब नहीं आया। मतलब गृहमंत्री जो कह रहे वही सही है।

बैज ने कहा जगदलपुर में बंद कमरे में बैठकर फॉर्म भरवा रहे हैं। एसी कमरे में बैठे के सुझाव मांग रहे हैं। वो जगदलपुर से आगे बढ़ ही नहीं पा रहे थे। शायद वो पीडिया जाते तो उन्हें शायद सुझाव अच्छे आते। जगदलपुर शहर के 5 स्टार होटल में बैठकर वो नक्सल मुद्दे पर सुझाव मांग रहे हैं। गृहमंत्री को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्हें केवल मीडिया में बने रहने का शौक है।

बैज ने कहा कल पूरे देश में मतगणना होना है और रिजल्ट आना है। मीडिया चैनलों में दिखाए जाने वाला एग्जिट पोल नहीं वो मोदी पोल है, एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है। कांग्रेस इसे मनाने इंकार करती है। जिस व्यक्ति का 4 जून को एग्जिट होना तय है उसी ने भी एग्जिट पोल करवाए हैं। इंडि गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। 4 जून के बाद देश के हमारी सरकार बनेगी और एग्जिट पोल के नगाड़े फुट जाएंगे।

4 जून को देश में मोदी सरकार का अंत होगा। देश 10 साल से तानाशाही सोच और मनमानी करने वाली सरकार को बर्दाश्त कर रहे हैं। जनता को अब मौका मिला तो उन्होंने तानाशाही खत्म करने के लिए मतदान किया है। देश में ये दिन दीवाली से कम नहीं होगा। इन्होंने अहंकार के चलते ये सब किया है। उन्होंने चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे इसलिए ये पोल जारी करवाएं हैं।

कांग्रेस की तैयारी पूरी-बैज

मतगणना स्थल पर एजेंट्स की तैनाती को लेकर बैज ने कहा सारी सावधानियों के बर्तन के लिए हमने उन्हें ट्रेनिंग दी है ताकि कही कोई गड़बड़ी न हो। सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार इसको लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसलिए सावधानी जरूरी है। हम बस्तर से लेकर सरगुजा तक चुनाव जीत रहे हैं। इतने दिन हमने इतंजार किया है। एक दिन की बात और है। कल जो परिणाम आएंगे उसमें हम बेहतर स्थिति में रहेंगे।

Exit mobile version