पांच लोगों की मौत के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे बठेना गांव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पाटन में 5 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला गरमाता जा रहा है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बठेना पहुंचे हैं। SP दुर्ग और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बठेना गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायज़ा लिया है।

इससे पहले दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 5 लोगों की मौत के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए इंटेलिजेंस जांच के निर्देश दिए थे। गृहमंत्री ने आई जी इंटेलिजेंस और दुर्ग एसपी से फोन पर बात की और जांच के लिए एक टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

बता दें कि पाटल के बठेना गांव में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश मिली थी। बताया गया कि तीन लोगों के शव जली हुई हालत में मिले थे, जबकि 2 लोगों की लाश फांसी पर लटकी मिली।

उस समय पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। बता दें कि रामब्रिज गायकवाड़ व पुत्र संजू का शव फंदे में लटका मिला। वहीं, पत्नी और दो बेटी दुर्गा व ज्योति का शव पैरावट में जला हुआ मिला।

Exit mobile version