नई दिल्ली। देश में बीते दिन कोरोना के 19,968 नए केस मिले और 673 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 48,847 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,86,383 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 2,24,187 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.52% है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.68% है। कोविड इंफेक्शन से अब तक 5,11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।
अबतक करीब 175 करोड़ खुराक दी गईं
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 175 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 30 लाख 81 हजार 336 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 175 करोड़ 37 लाख 22 हजार 697 डोज़ दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक यानी (1,87,00,141) एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं.