चरित्र संदेह पर सिर में लात मारकर पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या कर आरोपी पति द्वारा पुलिस को गुमराह करने कोतवाली थाना आकर पत्नी की आकस्मिक मृत्यु की सूचना दी गई मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस द्वारा घटना संदिग्ध होने पर आरोपी पति से बारीकी से पूछताछ की गई लात मारकर पत्नी को चोटिल करने वाला पति पुलिस के सवाल में उलझ कर रह गया अंततः पुलिसिया पूछताछ में पत्नी को लात मारने पर मृतक के दीवार से टकराने से और उल्टी करने के बाद उसकी मौत हो जाने की सच्चाई आरोपी ने बयान कर दी ।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 9 दिसम्बर को मोहन राजगीर पिता राजगीर उम्र 30 वर्ष पता रेल्वे महाराष्ट्र मंडल राजगीर मुहल्ला टिकरा पारा नेे कोतवाली थाना में अपनी पत्नी अंजलि राजगीर की आकस्मिक मृत्यु के संबंध में सूचना दिया जिसके बाद मर्ग जांच पर लिया गया.पंचनामा के दौरान शरीर पर आयी चोट से संदेह होने पर महिला सबंधित अपराध पर तत्काल संज्ञान में लेकर मृत्यु के सम्बंध में जानकारी एकत्रित कर गुनाहगार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु ज़िले के कप्तान श्रीमती पारुल माथुर से निर्देश प्राप्त होने उपरांत रोहित झा अति.पुलिस अधीक्षक और श्रीमती स्नेहिल साहू सी एस पी सिटी कोतवाली के मार्गदर्शन में परिजनों से बारीकी से पूछताछ किया गया।

जिसमें रात मे पति मोहन राजगीर पिता राजगीर उम्र 30 वर्ष पता रेल्वे महाराष्ट्र मंडल राजगीर मुहल्ला टिकरा पारा के द्वारा अपनी पत्नी को दिनाँक 08.12.21 के रात्री में मार पीट करना पता चला.जिसके सम्बंध में तत्काल मृतका के पति को अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो बार बार घटना के सम्बंध में गुमराह करने लगा किन्तु चतुराई से पूछे गए प्रश्नों में उलझ कर घटना कबूलते हुए बताया कि घटना की रात्रि उसके द्वारा किसी और के साथ घूमने फिरने को लेकर वाद विवाद होने से लात घुसों से सिर और सीने में मारपीट किया और अपनी पत्नी के सिर को पैर से मारा जिस से मृतका का सिर दीवार से टकरा गया और वह उल्टी करने लगी.4 5 बार उल्टी की और शांत हो गई..और उसकी मृत्यु हो गई मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

घटना को सुलझाने में सिटी कोतवाली उप निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव स.उ.नि विजय राठौर आर. रवि चौधरी रवि राजपुत चंद्र हास श्रीहास का विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version