किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा. गरियाबंद जिले के छुरा मुख्यालय के आवास पारा में एक संदिग्ध हॉस्टल का संचालन हो रहा है। जहां पर नाबालिक बच्चियों का शोषण होने का आरोप है । उक्त बातें जब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल छुरा प्रखंड को पड़ी । तब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने छानबीन की । छानबीन पश्चात पता चला कि वहां हॉस्टल में बच्चियों का साथ शोषण होता है। गलत व्यवहार किया जाता है। इतनी सब बातों को विहिप बजरंगदल ने गम्भीरता से लेते हुए शासन प्रशासन के जिम्मेदार एसडीएम , तहसीलदार , पुलिस अमला को सूचित कर इस मामले से अवगत कराए । वहीं बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा आरोपी के खिलाफ नारे लगाए गए ।
तत्पश्चात प्रशासनिक अमला एसडीएम भूपेंद्र साहू एवं एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के दिशानिर्देश में हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया गया और 354 एवं पास्को एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई । इस मामले में जिला अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत , प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल जैन, विभाग अर्चक पुरोहित मेशनन्दन पांडे, जिला सयोजक कुलेश्वर सिन्हा, जिला मंत्री डिगेश वर्मा, प्रखंड मंत्री रामशरण पुरैना, सयोजक बेदराम निर्मलकर, तोकेश्वरी मांझी जप अध्यक्ष,भूपेंद्र सिन्हा , राहुल सिन्हा, भिषेख पांडेय आदि संगठन एवं विचारधारा के लोगों के नेतृत्व में कार्यवाही हुई । इस कार्यवाही मे प्रशासनिक अमला का विशेष सहयोग रहा।