कोरोना से बचने के लिए कब तक पहनना होगा मास्क? जानें सरकारी पैनल का जवाब

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। कोरोना ने सभी के जीवन को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। कोरोना उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यह सब हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। लोग कोरोना वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित कर रहे हैं लेकिन इसी के साथ ही यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि अब मास्क पहनने से छुट्टी कब मिलेगी। लोग जानना चाहते हैं कि कब वे बिना मास्क के घूम पाएंगे। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। उनके मुताबिक अगले साल तक हमें इसी तरह मास्क पहनकर ही रहना होगा।

वीके पॉल के मुताबिक, कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन, दवाई और कोरोना उपयुक्त व्यवहार की जरूरत है। अगर कोरोना को मात देनी है तो इन सभी चीजों का एक साथ पालन करना होगा, इसलिए अगले साल भी भारत में लोगों को मास्क पहनकर ही रहना होगा। पॉल ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए चेतावनी दी है और कहा है कि तीसरी लहर की संभावना अभी टली नहीं है आने वाला समय रिस्की है।

एक इंटरव्यू में डॉ वीके पॉल ने कहा, “मास्क पहनने से अभी छुटकारा नहीं मिलेगा.. अभी थोड़े समय तक तो नहीं.. हमें अगले साल भी मास्क पहनना जारी रखना होगा।”

इसके अलावा डॉ पॉल ने सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल- क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी?- इसका भी जवाब दिया. पॉल ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगले चार-पाच महीनों में वैक्सीन के जरिए हर्ड इम्यूनिटी बन सकती है। हमें महामारी से बचने के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा और मुझे लगता है कि अगर हम एक साथ आ जाए तो यह मुमकिन हो सकेगा।

भारत में अब तक 75 करोड़ वैक्सीन की डोज लगी, WHO ने भी सराहा

डॉक्टर वीके पॉल ने दिवाली और दशहरा जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए लोगों को आगाह किया है उन्होंने कहा है कि अगर इस दौरान कोरोना प्रतिबंधों का पालन संख्ती से नहीं किया गया तो कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से फैल सकता है।

Exit mobile version