मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम मोंगराडी़ह में कल 25 सितम्बर शनिवार को सुबह 11बजे से क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीतानदी राजापडा़व क्षेत्र का विशाल बैठक आयोजित किया गया है। विशाल बैठक में उदंती सीतानदी राजापडा़व क्षेत्र के लगभग 15 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों मुखिया, बुजुर्ग, सियान, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नायक ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से अल्प वर्षा के कारण किसानों के फसल बर्बाद हो गई है। जिन्हें उचित मुआवजा दिलाने,व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र का भूमि स्वामी अधिकार, वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भूमिहीन परिवार में सम्मिलित कर योजना का लाभ दिलाने,वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित व्यक्तिगत प्रकरण को अतिशीघ्र उचित कार्यवाही कर पात्र व्यक्तियों को अधिकार दिलाने, ग्राम सभा सदस्यों को सामूहिक वन प्रबंधन करने का अधिकार, किसानों के मक्का धान दलहन तिलहन आदि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने व सुदूर वनांचल क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थान,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराना क्षेत्र के पुल पुलिया सड़क जर्जर हालत में होने के कारण ग्रामीणों को भयंकर परेशानी हो रही है।
अतिशीघ्र पुल पुलिया सड़क का निर्माण कराना क्षेत्र में बहुतायत मात्रा में मक्के की फसल किसानों के द्वारा लिया जाता है। जहां प्राथमिकता के तौर पर मक्का प्रोसेसिंग सेंटर खोला जाना सरकार के नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत नदी नालों पर लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था मांग सहित समिती को मजबूत करने के लिए नया पदाधिकारियों का चयन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए शासन प्रशासन से जनसंवाद किए जाने संबंधी चर्चा रणनीति तय की जावेगी।