टीचर के डांटने व मारने से आहत छात्रा ने चूहा मारने वाली दवाई खाकर दे दी जान

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में बारहवीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। 18 साल की छात्रा ओपन स्कूल का एग्जाम दिलाने गई थी, जहां से घर लौटने पर उसने चूहा मार दवाई खाने की जानकारी दी, जिससे घबराए परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि टीचर के डांटने व मारने से छात्रा ने यह कदम उठाया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार मूलत. तखतपुर के टिकरीपारा निवासी छोटेलाल गंधर्व अपने परिवार के साथ पुराना सरकंडा में माता चौरा के पास रहता है। उसकी 18 साल की बेटी कल्पना गंधर्व बारहवीं कक्षा में पढ़ती थी और ओपन स्कूल का एग्जाम दिला रही थी। बीते 21 मार्च को वह एग्जाम देने के लिए राजेंद्र नगर हाईस्कूल गई थी, जहां उसका एग्जाम सेंटर है। परिजनों ने बताया कि कल्पना परीक्षा देकर शाम करीब पांच बजे घर लौटी।

इस दौरान वह रो रही थी। उसकी छोटी बहन ने रोने का कारण पूछा, तब उसने चूहा मार दवाई खाने की जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। इस दौरान उसका इलाज चल रहा था।

Exit mobile version