पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। जिले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते 5 जनवरी को अपनी पत्नी की हत्या कर दिया था, जिसके बाद से वो लगातार फरार चल रहा था. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि यह मामला सोनहत थाना क्षेत्र के अमहर गांव का है. जहां 5 जनवरी को घरेलू विवाद को लेकर आरोपी अनिल सिंह ने नशे की हालत में अपनी पत्नी समुंद्री बाई की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद थाना सोनहत की टीम लगातार पतासाजी करने पर मुखबिर से जानकारी मिली की आरोपी अपने ही गांव अमहर में छुपा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद आरोपी को थाना सोनहत की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है.