पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने किया सुसाइड

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। आपसी विवाद के बाद आक्रोशित पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। जान बचाने के लिए पत्नी पुराने घर चली गई और इधर, पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोमाखान थाना क्षेत्र के टुहलु चौकी के कछारडीह का है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक दिनेश यादव (23) का पत्नी सविता यादव (22) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई और गुस्से में दिनेश ने सविता पर घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल सविता जान बचाने गांव में निवासरत अपने जेठ के यहां चली गई। जहां से संजीवनी 108 से सविता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इधर, दिनेश ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी बड़े भाई को उसके घर पहुंचने पर हुई जहां भाई को उनकी लाश फांसी पर लटकती मिली।

मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में घायल पत्नी से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना का कारण क्या था। मामले में विवेचना जारी है।

Exit mobile version