पत्नी को लेने ससुराल पहुंचे पति की साले ने की पिटाई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर से जीजा और साले के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। अपनी पत्नी को ससुराल लेने गए पति को उसी के साले ने रॉड से मार दिया। घायल पीड़ित ने अभनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल वार्ड क्रमांक 7 अभनपुर निवासी गोविंदा उईके 30 वर्ष ने थाने में शिकायत की है कि वह पत्नी को लेने अपने ससुराल गया था।

पीड़ित का ससुराल मित्तापारा अभनपुर में है। वहां जाने पर पीड़ित की पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया। मनाने के बावजूद वह नहीं मानी। इतने में पीड़ित के साले शेष नेताम 25 वर्ष पीड़ित से गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी के सिर में लोहे के रॉड से मार दिया। पीड़ित घायल अवस्था में जैसे-तैसे थाने पहुंचा और इस मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपी शेष नेताम के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version