महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में मैनपुर पहुंचे
पूरन मेश्राम/मैनपुर। आज सोमवार को पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर मे जनसंपर्क करने पहुंँचे इस दौरान मैनपुर पहुँचने पर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू का बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के द्वारा मैनपुर के जिड़ार चौक में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा जिस प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का किला ढहाया गया है और जनक ध्रुव को जीत दिलाई गई है उसी प्रकार महासमुंद लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की जीत पक्की है बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह बता रहा है कि इस बार महासमुंद लोकसभा में वर्षों बाद कांग्रेस का सांसद चुनकर सामने आएगा मै आप सभी लोगो से आशीर्वाद लेने आया हूं मुझे सेवा का अवसर दें।
उन्होने केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की गारंटी सिर्फ हवा हवाई बात है उन्होने काला धन वापस लाने की बात कही थी, 15-15 लाख देने की बात कही थी बेरोजगारी दूर करने की बात कही थी लेकिन पिछले 10 साल मे बेरोजगारी चरम पर है केन्द्र सरकार बेरोजगारी हटाने के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं लाई गई लेकिन असफल रहे, महंगाई की मार आज मध्यम व निम्न वर्ग के लोग झेल रहे है किसानो की पीड़ा पूरा देश देख रहा है लेकिन मोदी जी जुमलेबाजी करने मे लगे हुए है। ये जो वादे करते हैं, वह केवल चुनावी वादे होते हैं चुनाव होने के बाद यह योजनाएं भी बंद हो जाएंगी छत्तीसगढ़ में साय की सरकार आते ही कांग्रेस की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं को बंद कर दिया गया।
बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि प्रजातांत्रिक देश में एक चुनी हुई मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है केंद्र सरकार की रवैया तानाशाही है जिसके कारण देश की दिशा और दशा बदल गया है जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सभी कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए आगामी लोकसभा में बड़ी बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने के लिए जोश भरा इस दौरान उन्होने जनसंपर्क कर ग्रामीणों के घरों में पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि एक बड़ा जीत का अंतर इस बार महासमुंद लोकसभा में देखने को मिलेगा इसे लेकर बिन्द्रानवागढ़ एवं राजिम विधानसभा की जनता पूरी तरह से तैयार है छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीट कांग्रेस के पक्ष में आयेगी।
इस मौके पर विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू, ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, हेमसिंह नेगी,टिकम कपिल, प्रियंका कपिल, शाहिद मेमन, तनवीर राजपूत, भुनेश्वर नेगी, डाकेश्वर नेगी, अशोक दुबे, पुनीत ध्रुव, गजेन्द्र यादव, रूपेन्द्र सोम, गज्जू नेगी, विरेन्द्र राजपूत, दुलेन्द्र नेगी, सोनू यादव, सोहन नागेश, राम नागेश,गैयचंद कोमर्रा,भानू सिन्हा, नियाल नेताम, रामस्वरूप मरकाम, राहुल निमर्लकर, हरचंद ध्रुव, बृजलाल सोनवानी, डोमार साहू, जन्मेजय नेताम एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।