IAS अफसरों का तबादला : मनरेगा के आयुक्त बने रजत बसंल, नम्रता जैन सुकमा CEO बनीं; अजय सिंह राज्य निर्वाचन आयुक्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। रजत बंसल को मनरेगा का आयुक्त बनाया गया है। उनके पास प्रधानमंत्री आवास का भी जिम्मा है। वहीं नम्रता जैन को सुकमा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अजय सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है।

मंत्रालय महानदी भवन से जारी किए गए आदेश में 3 आईएएस अधिकारियों के नाम है। इनमें कुलदीप शर्मा को रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास अभी तक प्रबंध संचालक पाट्य पुस्तक निगम और खाद्य और औषधि विभाग का भी दायित्व है।

Exit mobile version