बैठक में नक्सल ऑपरेशन के मद्देनजर कुछ फैसला हो सकता है, जानकारी ये भी है कि मंत्रालय में गृहमंत्री विजय शर्मा से इस मसले पर CM साय भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं, कल यानि 1 मई को श्रम दिवस है, तो श्रमिकों के लिए भी कुछ घोषणाएं हो सकती हैं। वहीं चर्चा ये भी है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए लोगों को लेकर सरकार गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।
इन पर चर्चा संभव
- श्रमिकों, किसानों से जुड़ी योजनाएं शुरू किए जाने पर चर्चा हो सकती है।
- जमीन नामांतरण का नियम बदला है। इसे लेकर गाइडलाइन जारी हो सकती है।
- विदेशी नागरिकों की निगरानी को लेकर गाइड लाइन जारी हो सकती है।
तय समय के मुताबिक सुबह 11.30 बजे मंत्रालय में बैठक शुरू होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस बैठक के बाद सरकार कुछ अहम योजनाओं का ऐलान कर सकती है।
वहीं, एक दिन पहले इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका ने बैठक में नक्सल ऑपरेशन और पहलगाम अटैक के बाद प्रदेश के हालातों पर अफसरों से बातचीत की है। और राज्य की आंतरिक स्थिति पर भी लोकल इंटेलिजेंस अधिकारियों से जानकारी ली।