माना कोविड सेंटर के पास मिली युवती की लाश की हुई पहचान, फिजियोथेरेपिस्ट समेत 2 संदेहियों से पूछताछ जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के माना कोविड सेंटर के पास मिली एक अज्ञात युवती की लाश की पहचान हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में महिला की फोटो के साथ इश्तेहार ज़ारी किया था, जिसके बाद महिला की पहचान मिलने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। मिली जानकरी के अनुसार मृतिका का नाम वीरन कमाची उर्फ बबली है, जो मज्जीटोला दल्लीराजहरा की निवासी थी।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में फिजियोथिरिपिस्ट समेत 2 संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वही 1 आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। बता दें कि 4 मई को युवती की कोविड से मौत होना मानकर माना के कोविड सेंटर के पास आरोपी लाश फेंककर चले गये थे। पुलिस इस पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी।